
अब एक ऐसा हाईटेक लॉक आ चुका है जिसे पूरी तरह आपके स्मार्टफोन से कंट्रोल किया जा सकता है। इस लॉक का नाम August Smart Lock है। इस लॉक को घर या ऑफिस के दरवाजे में इन्सटॉल करने के बाद मोबाइल ही आपके घर की चाबी बन जाता है। इसके जरिए कहीं से भी घर के दरवाजे को लॉक-अनलॉक किया जा सकता है। इस लॉक को ब्लूटूथ की मदद से भी खोला जा सकता है। अगर आपके घर के बाहर कोई व्यक्ति आया है तो इस लॉक की मदद से आप आपने मोबाइल पर ही उसकी फोटो देख सकते हैं। इस August Smart Lock को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत लगभग 16 हजार रुपए है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2sglRbp
via
IFTTT
0 comments:
Post a Comment