आज उसने निर्णय कर ही लिया था। पिताजी के आॅफ़िस जाते ही मां से छिपकर वह यहां से निकल जाएगा और बाज़ार से कीटनाशक दवा लेकर कहीं नदी किनारे अपनी जीवनलीला समाप्त कर देगा। परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गया, किसी को क्या मुंह दिखाएगा। उसने जेब में रखे सौ के नोट को कसकर पकड़ लिया।
0 comments:
Post a Comment